भारत के संविधान में प्रधानमन्त्री के निर्वाचन और नियुक्ति के लिए कोई विशेष प्रक्रिया नहीं दी गयी है. अनुच्छेद 75 केवल यह कहता है कि प्रधानमन्त्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी. प्रधानमन्त्री देशw में लोकतांत्रिक रूप से चुनी गयी सरकार का नेता होता है. प्रधानमन्त्री को पद ग्रहण करने से पूर्व भारत के राष्ट्रपति द्वारा उसे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है. प्रधानमन्त्री अपने साथ एक कैबिनेट का चयन भी करता है और उसकी सिफारिश पर ही राष्ट्रपति अन्य केन्द्रीय मंत्रियों को पद की शपथ दिलाता है. हालाँकि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया जायेगा इसका फैसला प्रधानमन्त्री करता है? आइये इस सूची में जानते हैं कि अब तक भारत में कौन-कौन से लोग प्रधानमन्त्री पद पर रह चुके है और उन्होंने कितने दिन शासन संभाला नाम Term of office Remark 1. जवाहर लाल नेहरू 5 अगस्त 1947-27 मई,1964 16 साल, 286 दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति 2. गुलजारी लाल नंदा 27 मई, 1964 से 9 जून 1964, 13 दिन पहले कार्यवाहक प्रधानमन्त्री, सबसे...
आप सब तो जानते ही है फिल्म 2.0 भारत मे कमाल कर रही है। और तो और पूरे विश्व मे इस इस फिल्म की खूब लोकप्रियता देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं फिल्म के ज़बरदस्त VFX को 3D में देखने पर ऐसा प्रतीत होता है मानो दर्शक भी उसी फिल्म का कोई हिस्सा हो।
वहीं फिल्म 2.0 में जो सबसे खास कमाल किरदार है वह है सिर्फ और सिर्फ अक्षय कुमार का। अक्षय की लुक पर इस फिल्म में सबसे ज़्यादा ध्यान दिया गया है। पर उनके किरदार के चलते उनके लुक पर ज़्यादा ध्यान देना लाज़मी भी था। जिस वजह से दर्शकों को सबसे अलग अनुभव का एहसास हुआ।अगर आपने अभी तक यह फिल्म देखली है तो आपने फिल्म के क्लाइमैक्स में रजनी और अक्षय जी के बीच मे होते घमासान युद्ध को ज़रूर देखा होगा बतम दें कि यह पूरा फाइट सीन असल मे दिल्ली के मशहूर 'जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम' में फिल्माया गया था।
वहीं फिल्म 2.0 में जो सबसे खास कमाल किरदार है वह है सिर्फ और सिर्फ अक्षय कुमार का। अक्षय की लुक पर इस फिल्म में सबसे ज़्यादा ध्यान दिया गया है। पर उनके किरदार के चलते उनके लुक पर ज़्यादा ध्यान देना लाज़मी भी था। जिस वजह से दर्शकों को सबसे अलग अनुभव का एहसास हुआ।अगर आपने अभी तक यह फिल्म देखली है तो आपने फिल्म के क्लाइमैक्स में रजनी और अक्षय जी के बीच मे होते घमासान युद्ध को ज़रूर देखा होगा बतम दें कि यह पूरा फाइट सीन असल मे दिल्ली के मशहूर 'जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम' में फिल्माया गया था।
Comments
Post a Comment